RASHTRADEEP NEWS
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी की उम्र सिर्फ 25 वर्ष है। उनका नाम है संजना जाटव। संजना जाटव कांग्रेस के टिकट पर भरतपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। जहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली से होगा। कोली 2004 में बायना-धौलपुर सीट से सांसद रह चुके हैं।

अब राजस्थान में एक सवाल गूंज रहा है कि क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का रिकॉर्ड टूटेगा। सचिन पायलट ने पहला लोकसभा चुनाव वर्ष 2004 में दौसा लोकसभा सीट से लड़ा था। सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में चुनाव जीतकर वे लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद बने थे। इन आंकड़ों के अनुसार वह अभी तक राजस्थान से सबसे युवा सांसद हैं। अब यदि संजना जाटव भरतपुर लोकसभा का चुनाव जीत जाती हैं तो सचिन पायलट का रिकॉर्ड टूट जाएगा। संजना जाटव के पास कितनी सम्पति है आइए जानें।
