Bikaner News
बीकानेर के कोडमदेसर भैरू जी मन्दिर प्रन्यास के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत ने होली के लिए विशेष सुचना जारी करते हुए कहा कि, समस्त होली के रसियों को सूचित किया जाता है कि फाग महोत्सव श्री भैरूनाथ मंदिर कोडमदेसर पर विशेष परिस्थितियों के कारण नहीं मनाया जायेगा। ना ही निजी मंदिर पर रंग गुलाल आदि से होली खेलें। भगवान के संग फुलो की होली खेले। फाग उत्सव के अन्दर में किसी प्रकार की अनहोनी के लिए आयोजनकर्ता जिम्मेदार होगा।
