RASHTRA DEEP NEWS। श्री कोलायतमें एडवोकेट हुकमा राम मेघवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को तीन मैच खेले गए। मोहन लाल ढाल ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत ट्रस्ट सरक्षक तेजा राम मेघवाल और श्याम सिंह हाडला और श्याम पंचारिया के ने स्वर्गीय हुकमा राम मेघवाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके की प्रतियोगिता का पहला मैच दियातरा वर्सेज कोलायत कपिल किंग के मध्य हुआ , जिसमें कोलायत कपिल किंग टीम 10 विकीट से विजय रही। एवं मैन ऑफ द मैच वैभव रहे ! प्रथम मैच का उद्घाटन श्याम सिंह हाडला और श्याम पंचारिया (जिला मंत्री बीजेपी देहात )ट्रस्ट सचिव गोवर्घन राम मेघवाल , मोहन लाल ढाल ने की । दूसरा मैच खिंदासर वर्सेस का देशनोक हुआ। जिसमें देशनोक टीम 6 विकेट से विजय रही। जिसमें मैंन आफ दा मैच नरेंद्र शर्मा रहे।
दुसरी पारी का मैच का उद्घाटन तेजा राम जी मेघवाल, संपत लाल पारीक ,सहीराम चौधरी, दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार आदि ने किया। तीसरी पारी का मैच बज्जू वर्सेज रणजीतपुरा का हुआ। जिसमें बज्जू टीम विजय रही और इस पारी के मैच का उद्घाटन विनीत पारीक, पंकज अग्रवाल कोशल शर्मा (जिलामंत्री बीकानेर )ने किया! इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक तेजा राम मेघवाल , ट्रस्ट अध्यक्ष देवकी मेघवाल मोहन लाल ढाल महामंत्री, धर्मवीर गिरी , सवाई सिंह राजपुरोहित, सुरेश जी बिश्नोई विधानसभा विस्तारक कोलायत , खिया राम सैन,विनोद धवल ( पार्षद), जय राम ढाल,राजेंद्र रामावत, विकासहेतराम सियाग( पार्षद),जगदीश सोलंकी , प्रकाशबारूपाल, बजरंग सोखल( पार्षद),देवीलाल रणजीतपुरा मुरलीसैन,सुंदरलालकांटीया अर्जुनकड़वासरा, , एडवोकेट भुरा राम मेघवाल, चोरुरामखाखुसर, अमित रामावत, सुनिल डुकिया, मनीष मेघवाल, आशीष सोलंकी, गणेश सियाग , भंवरलाल सियाणा, रामचंद्र आचार्य, मुलाराम सुम्बरा , करण , प्रेम, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, राजुराम , श्रवन चरण आदि रहे।