Connect with us
HTML tutorial

Bikaner

कोलायत प्रीमीयम लीग 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता 2 जून से…

Published

on

HTML tutorial

RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। पिंकू माली खेल मैदान में शुक्रवार को स्व. हुकमा राम मेघवाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा कोलायत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है। एडवोकेट हुकमाराम की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ट्रस्ट के संरक्षक एवम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के प्रथम निजी सहायक तेजाराम मेघवाल प्रात: 6:30बजे फीता काटकर करेंगे। आयोजन समिति के छगना राम नया गांव ने बताया की शुक्रवार से शुरू होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का सुभारम्भ कल से स्व. हुकमाराम मेघवाल की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी याद में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का सुभारंभ किया जायेगा ।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में श्री कोलायत विधानसभा से 16 टीमें भाग लेगी ! जो प्रथम दिन तीन मैच होंगे , शुक्रवार को 02 जून को प्रथम पारी प्रात: सुबह 6: 30 पिंकू माली मैदान श्री कोलायत में गजनेर जेंट्स वर्सेज रॉयल स्टार्स गोडू एवम द्वीतीय पारी में वाॅरियर्स दियातरा वर्सेज राजिंग स्टार्स नया गांव तथा तृतीय पारी में कोलायत दबंग वर्सेज गडियाला क्रिकेट स्टार्स द्वारा खेला जाएगा !

तथा 03 जून को प्रथम पारी में कपिल किंग्स कोलायत वर्सेज बरसिंगसर ब्लास्टर्स तथा द्वितीय पारी में अर्जुन एवेंजर्स बाला वर्सेज देशनोक सुपरस्टार्स तथा तृतीय पारी में ब्लैक पैंथर्स स्वरूपदेसर वर्सेज बिकाणा डेयर डेविल्स रणजीत पूरा तथा 04 जुन को नाइटराइडर्स कोलासर वर्सेस राॅयल इगलर्स खींदासर तथा द्वितीय पारी में सियाना री पलटन वर्सेज बज्जू वाॅरियर्स द्वारा खेला जाएगा । उसके बाद के मैच विजय टीम द्वारा आपस में होंगे ।

और फाइनल मैच 07 जून को 2023 को होगा। जिसके समापन समारोह पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल रहेंगे ।

अंपायरिंग एवं कमेंटी विशेष टीम द्वारा की जाएगी तथा यह प्रतियोगिता 02 जुन से 07 जुन तक आयोजित होगी। इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 51,000 व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इस दौरान मोहन लाल ढाल, विनोद धवल पार्षद, मनीष कोलासर, खींया राम सैन, चैन सिंह राजपुरोहित, बिरजू प्यारे , छगन लाल प्रजापत ,भंवरलाल सियाना, धर्मवीर गिरी, सवाई सिंह राजपुरोहित, जयराम ढाल , प्रेम इनखिया, प्रेम, ओमदास, रामचंद्र आचार्य, करना राम पंवार, दिनेश जाट, सुंदर बिश्नोई , सुभाष बिश्नोई, अतुल सैन, किशन इनखिया, श्रवण चारण, शेरू नायक, सतपाल सहित कई खिलाड़ी एवम ट्रस्ट के लोग उपस्थित रहे।



HTML tutorial

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now