Bikaner News
बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से अगवा हुई 5 माह की मासूम अंजली को पुलिस ने महज 40 घंटे के भीतर फलौदी से सकुशल बरामद कर लिया। बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते बच्ची को उसके माता-पिता से फिर मिलाया गया। मासूम अंजली को मां की गोद में लौटते देख हर आंख नम हो गई। मां सुनीता जब अपनी लाड़ली को सीने से लगाकर रोई, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल पिघल गया। वहीं अंजली भी अपनी मां को पहचानते ही उससे लिपट गई, मानो उसके नन्हें से दिल ने भी यह जुदाई महसूस की हो।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे सुखराम और उसकी पत्नी रूपा देवी बीकानेर पहुंचे थे। लालगढ़ स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सो रही अंजली को देख उनकी नीयत खराब हो गई। मौका पाकर वे मासूम को उठाकर टैक्सी से बीकानेर होते हुए बस में फलौदी निकल गए। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और टेक्नोलॉजी व स्थानीय सूत्रों की मदद से महज 40 घंटे में आरोपियों को फलौदी से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को भी सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंपा गया।
बीकानेर पुलिस की इस कार्यवाही सभी जगह सराहना हो रही है। एक बार फिर यह साबित हुआ कि सतर्क पुलिस और सजग समाज मिलकर किसी भी संकट को टाल सकते हैं।