Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 6 में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा मजदूर भगीरथ मेघवाल 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, भगीरथ मकान की ऊपरी मंजिल पर कार्य कर रहा था, तभी बेहद पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि महज 8 फीट चौड़ी गली में से गुजरती यह हाई टेंशन लाइन वर्षों से खतरे का कारण बनी हुई है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। लोगों ने जल्द से जल्द इस लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
प्रशासन से सवाल: कब हटेगा यह मौत का साया?
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते यह जानलेवा लाइन कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?