Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत…
Image

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत…




RASHTRADEEP NEWS

अनूपगढ़ के गांव 81 जीबी के पास आज रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां में एक व्यक्ति का शव मिला है। भेड़ बकरी चराने वाले ने जब शव को देखा तो उसने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों के दी। सूचना मिलने पर काफी ग्रामीण मौके पहुंचे और शव की शिनाख्त मक्खन सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव 2 पीजीएम के रूप में हुई। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर एएसआई ग्यारसी लाल मीणा में मौके पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया-आज सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव 81 जीबी के पास रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियां में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और उसका पैर भी कटा हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह भेड़ बकरी चराने वाला चरवाहा यहां से गुजर रहा था, तो उसने इस शव को देखा। शव को देखते ही उसने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलने के बाद काफी ग्रामीण मौके पहुंचे। भीड़ में से एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान मक्खन सिंह (30) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव 2 पीजीएम के रूप में की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *