RASHTRA DEEP NEWS। धरना सातवें दिन भी जारी लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति की श्री डूंगरगढ़ एसडीएम व तहसीलदार से शिष्टमंडल ने वार्ता हुई जिसमें पूर्ण रूप से अपनी समस्या का विवरण दिया तथा संबंधित थानाधिकारी से भी वार्ता हुई। संघर्ष समिति से जुड़े युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि समिति की धरना स्थल पर बैठक हुई जिसमें आगामी दिनों में की तैयारी एवं सामूहिक रूप से दबाव बनाकर क्षेत्र टोल मुक्त की कार्यवाही सुनिश्चित हुई। पदाधिकारी ने जानकारी दी की डूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीणों का खेती बाड़ी ,कृषि मंडी,सब्जी मंडी पशुओं के लिए चारा आदि आवश्यकता हेतु रोज ही टोल से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में लगातार टोल वसूली ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ और कष्ट दाई बनती जा रही है।
इसलिए 20 किलोमीटर दायरे के लिए टोल ग्रामीणों के लिए फ्री किया जाए ।
टोल नाके के 20 किलोमीटर दायरे में ग्रामीण टोल वसूली से परेशान हैं श्री डूंगरगढ़ उपखंड तक पहुंचने के लिए यह आम रास्ता है। पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन करने पर टोल प्रबंधक व समिति के बीच समझौता हुआ था जिस पर टोल प्रबंधक द्वारा 20 किलोमीटर दायरे मे शुल्क लेना बंद कर दिया था परंतु वर्तमान में पुनः टोल प्रबंधक द्वारा यह शुल्क लिया जा रहा है जो कि असंगत है अन्याय पूर्ण है।
आमजन की परेशानी को समझते हुए जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा ग्रामीण आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं आज धरने पर भाजपा नेता रामनिवास महिया पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुलचासर ,तोलाराम जाखड़, ईमलाल गोदारा, भागिरथ तर्ड़, श्रवण सारस्वत, जगदीश गोदारा, राजकुमार गोदारा, कुनणाराम सारस्वत, देवाराम मेघवाल, शिव रत्न सारस्वत, ओमपाल सिंह जोधासर, कोजुराम आंवला, पुरणाराम भाट, लालुराम गोदारा आदी उपस्थिति रहे।