RASHTRA DEEP NEWS। लखासर संयुक्त संघर्ष समिति की टोल अधिकारियों से दूसरे दौर की भी वार्ता बेनतीजा रही। संघर्ष समिति की और से युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि जब तक 20 किलोमीटर क्षेत्र टोल मुक्त नहीं किया जाता तब तक संघर्ष समिति अपना धरना अनवरत जारी रखेगी।
गोदारा का कहना है कि टोल अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते ग्रामीण लगातार पांचवे दिन धरने पर बैठे है। टोल अधिकारी अपनी जिद्द को छोड़े और ग्रामीणों की जनभावना का सम्मान करे तथा ग्रामणों व किसानों के पक्ष मे इस मसले का निवारण करे। 20 किमी टोल फ्री होने से रोजाना श्रीडूंगरगढ़ मंडी, हॉस्पिटल, बाज़ार, जाने वाले किसानों को फायदा मिलेगा। जिससे आम किसानों को राहत मिलेगी। आज धरने पर श्री डूंगरगढ़ पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा, दानाराम घिंटाला, कुंभाराम सिद्ध, भंवरसिंह जोधासर, शिवरतन शर्मा, पुर्ण नाथ सिद्ध, कुनाला राम शर्मा मामराज गोदारा, श्रवण सारस्वत, मुलचंद शर्मा, लालुराम गोदारा, मोहन नाथ सिद्ध, राजु सिंह राजपुरोहित, राजुराम गोदारा आदि उपस्थित रहे।