RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मैरिज पैलेस से लाखों रुपए चुराने का मामला सामने आया है। घटना पखवाड़ेभर पहले की है। इस संबंध में राधा-कृष्ण मैरिज पैलेस गंगाशहर निवासी संजय अग्रवाल ने रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर को मैरिज पैलेस में कार्यक्रम था। शाम 6:15 वह पैलेस से घर चला गया। पैलेस के ऑफिस के गुल्लक में साढ़े चार लाख रूपए रखे हुए थे। एक दिसंबर की सुबह ऑफिस आया, तब गुल्लक से रुपए गायब थे। घटना पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।