RASHTRADEEP NEWS
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाने का एक और मौका दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाने की तिथि अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को दी।
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय और भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त थी। राज्य में अभी तक लगभग 75 लाख लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। अब यह अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है।
गोदारा ने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिशः जाकर ई-केवाईसी करा सकते है। ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है, अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा। प्रदेश में 4 करोड़ 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क अनाज दिया जाता है। इन लाभार्थियों को प्रदेश की 27000 राशन की दुकानों पर अनाज मिलता है।