Bikaner News
यह घटना बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के फोर्रेसिंक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.संजीव बुरी के आवास पर देर रात हमला किया। इस संबंध में पीबीएम परिसर में हुई इस घटना को लेकर डॉ.संजीव बुरी ने अपने विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अभिजीत यादव के खिलाफ हमले का आरोप लगाते हुए सदर थाने में पुलिस केस दर्ज कराया है।
डॉ.संजीव बुरी ने बताया कि, में अपने परिवार के साथ अपने राजकीय आवास में सो रहे थे। तभी देर रात करीब पौने तीन बजे के आस पास जोर-जोर से मेरे घर के दरवाजे बजने की आवाज आई तो मैने देखा कि बाहर पोर्च में डॉ. अभिजित यादव हाथ मे लोहे का पाईप लिए हुए खडा था। उसने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए हमले का प्रयास किया। मैंने दरवाजा बंद कर लिया तो उसने दरवाजे पर पाईप मारे। इसके बाद मुझे जान से मारने की नियत से एक बडा सा पत्थर मेरे उपर फेंका जो कि मेरे सिर पर गिरने की बजाय मेरे घर के फर्श पर पडा है। जिससे सरकारी क्वार्टर का फर्श टूट गया। फिर वह कुछ देर तक गाली-गलोच की ओर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इस घटनाक्रम को लेकर पीबीएम के चिकित्सा जगत में हलचल सी मची हुई है। इधर,पुलिस ने आरोपी डॉ.अभिजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।