RASHTRADEEP NEWS
चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के नाइट क्लब पर हुए हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ऐसी खबर है कि इस हमले के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट भी काफी वायरल चल रही है। उस पोस्ट में कहा गया है कि लॉरेंस गैंग ने बादशाह से रंगादारी मांगी थी, लेकिन ना फोन उठाया गया और ना ही कोई रंगदारी मिली। इस वजह से डराने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया।
बड़ी बात यह है कि एक लो इंटेनसिटी ब्लास्ट किया गया था, हमला भी उस समय हुआ जब नाइट क्लब बंद था। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ डराने के मकसद से ही उस हमले को अंजाम दिया गया। चंडीगढ़ पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अज्ञात बाइक सवाल आरोपियों ने विस्फोटक दो नाइट क्लब पर फेंके थे, उस वजह से शीशे टूट गए थे।