Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोका, कांग्रेस विधायकों ने सदन का किया बहिष्कार…
Image

नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोका, कांग्रेस विधायकों ने सदन का किया बहिष्कार…




Rajasthan Vidhansbha

बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने से रोके पर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और सदन का बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस के इस कदम पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने तंज कसा। कहा कि कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही है और बार-बार बिना किसी ठोस वजह के सदन से वॉकआउट कर रही है।

जाने पूरा मामला

प्रश्नकाल के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खड़े होकर बोलने लगे, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें अनुमति नहीं दी। स्पीकर ने कहा कि आप पहले ही चार बार बोल चुके हैं, बार-बार खड़े होना सही नहीं है।इसके बाद टीकाराम जूली ने विरोध जताते हुए कहा कि विधायक के सवाल का सही जवाब नहीं मिला है। इस पर स्पीकर ने कहा कि बहस की सीमाएं होती हैं, आप चेंबर में आकर इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं। लेकिन इस बात को लेकर कांग्रेस विधायकों ने नाराजगी जताई और प्रश्नकाल का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *