RASHTRA DEEP NEWS

श्रीडूंगरगढ़ से नाबालिग युवती व एक अन्य युवती के गायब होने के प्रकरण में श्रीडूंगरगढ़ के सभी संगठनों ने सामूहिक बन्द का आह्वान किया। आज पूरा कस्बा बन्द है, हर तरह के व्यवसाय, शिक्षण संस्थानों सहित सभी दुकानों व व्यापारियों ने बन्द का समर्थन करते हुए बन्द का साथ दिया।
राजस्थान के नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के आगे धरनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अल्टीमेटम दिया। राठौड़ ने मौजूदा प्रशासन और सरकार को सबसे नकारा और नाकाम सरकार बताया जिसमे कोई भी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है।

इस धरनास्थल पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, छेलूसिंह शेखावत, बृजलाल तावणियाँ, श्यामसुंदर पारीक, हेमनाथ जाखड़, तोलाराम जाखड़, सुरेंद्रसिंह शेखावत, विक्रमसिंह सत्तासर, विनोदगिरी गुसाईं, नारायण मोट सहित शहर और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आमजन उपस्थित रहे।