Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • एलपीजी गैस टैंकर में लीकेज से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा…
Image

एलपीजी गैस टैंकर में लीकेज से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेश के सिरोही से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां रेवदर कस्बे के पास एलपीजी से भरे टैंकर में लीकेज होने से हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते टैंकर के लीकेज को ठीक कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ

बता दें कि एलपीजी गैस से भरा ये टैंकर कांडला से हरियाणा जींद की तरफ जा रहा था। इस टैंकर में करीब 20 टन एलपीजी भरी हुई थी। सिरोही के मंडार टोल नाके के पास से जैसे ही एक बड़े जंपर से टैंकर गुजरा तो झटका लगने से टैंकर का सेफ्टी वॉल खुल गया। इसके बाद यहां से एलपीजी का रिसाव होना शुरू हो गया। ड्राइवर को जैसे ही इसके बारे में पता चला उसने एक होटल के पास टैंकर को रोक दिया। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए लीकेज टैंकर को आबादी से आगे ले जाते हुए सोनेला ऊआरा नदी के पास रोक दिया। इस बीच ड्राइवर ने खुद ही सेफ्टी वॉल को ठीक करने की कोशिश की। हालांकि जब वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने इसकी सूचना पुलिस और कंपनी को दी।

यातायात बाधित रहा

आनन-फानन में मौके पर दो दमकलों को बुलाया गया। इसके बाद दमकलों के जरिए लगातार पानी का छिड़काव करते हुए टैंकर को ठंडा रखा गया, ताकि किसी भी तरह आग लगने से रोका जा सके। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक ट्रेफिक को रोक दिया। वाहनों को ड्रायवर्ट किया गया। वहीं सूचना मिलने पर गेल इंडिया की टीम और एचपी सेल की टेक्नीशियन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आखिरकार टैंकर के सेफ्टी वॉल को ठीक कर रिसाव को रोक दिया। इस दौरान करीब तीन से साढ़े तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। सेफ्टी वॉल ठीक होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *