श्रीराम लेघा का जन्म 17 जुलाई 1985 को मेघाराम जी लेघा के घर सिनियाला में हुआ जो नोखा (बीकानेर) राजस्थान राज्य में स्थित हैं,मेघाराम जी लेघा के तीन लड़के व एक लड़की में श्रीराम सबसे छोटे है , श्री राम लेघा का जन्म ग्रामीण क्षेत्र में जरूर हुआ लेकिन बचपन से ही लेघा की टेक्नोलॉजी में रुचि रही है ।
शुरूवाती पढ़ाई के साथ साथ वो सामाजिक और राजनीतिक कार्यों मे भी हमेशा अग्रणी भुमिका में रहे हैं।
सामाजिक कार्य – ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिय सन 2012 से श्री जसनाथ शिक्षण संस्थान सिनियाला का संचालन कर रहे है, जिसमें शहर कि आधुनिक प्राइवेट विद्यालयों से भी अच्छी सुविधाएं बहुत कम फीस मे दे रहे है ,उनका मानना है की पढ़ाई के साथ साथ बच्चो के व्यक्तित्व में निखार लाना बहुत जरूरी हैं ।
आविष्कार – सामाजिक कार्यों से जुड़े होने के कारण जब लेघा ने जाना की किसानों को बिजली की एक बहुत बड़ी समस्या थीं । जब देर रात को बिजली आती तो किसान की कई बार नींद नहीं टूटने के कारण फसल में पानी देना मुश्किल हो जाता है तो श्रीराम ने किसानों के लिए एक ऐसा अलार्म बना दिया जो ट्यूबल चलाने लायक वोल्टेज आने पर ही बजता है । फिर श्रीराम ने सुना की कई बार किसान को किसी काम से खेत से दूर जाना पड़ता है जिससे अलार्म सुनाई नही देता । इस समस्या को देखते हुअे लेघा ने कुछ अलग करने का सोचा फिर उन्होंने एक ऐसा मोबाइल उपकरण बना दिया की लोग अचंबित हो गए , जैसे ही खेत में बिजली आती तो किसान का मोबाइल अपने आप बजने लग जाता है , उस उपकरण से किसान घर बैठ अपने मोबाइल से ट्यूबल बंद और चालू कर सकते है । जो उपकरण काफी दिन तक प्रिंट मीडिया में छाया रहा था ।
व्यवसाय – व्यवसाय की बात कर तो उन्होंने अगला कदम रखा डिजिटल टेक्नोलोजी में , इस कदम से उन्होंने यह साबित कर दिया की ग्रामीण क्षेत्र में रहनें के बाद भी अगर कुछ करने का जज्बा हो तो कुछ भी कर सकते है , जिससे आज लेघा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन गए । उन्होंने Apna Pay नाम से रिचार्ज ऐप बनाया जिसमे रिचार्ज के साथ साथ ग्राहकों को वाहनों के सभी कागजातो के रिकॉर्ड रखने की भी सौगात दी । अभी काफी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है ।
सॉफ्टवेयर भाषा की बात करे तो उन्होंने PHP, JAVA, XML, HTML में महारत हासिल कर ली। अभी वो Apna infotech के Founder व CEO हैं।