रेलवे ग्राउंड में आयोजित जाट समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लगान वर्सेस sp11 के मध्य खेला गया, जिसमें लगान ने 14 रनों से जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार खिताब जीता।

जाट समाज युवा खेलकूद समिति के सदस्य वीरेंद्र भोभीया ने बताया पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर जगदीश कुकणा, भंवर लाल गोरछिया, पीबीएम हॉस्पिटल मोहनलाल सियाग, रेसला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौधरी, रामनिवास सियाग, सीए ओमप्रकाश सियाग रहे। समिति के सदस्य आसुराम देदड़ ने बताया इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज कपिल रहे। बेस्ट मैन अंकित राज रहे, बेस्ट बॉलर कमलेश, बेस्ट विकेटकीपर कोजूराम जाट और बेस्ट फील्डर सीताराम रहे।