RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांगों की सुविधा हेतु अब लिफ्ट उपलब्ध रहेगी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को इस लिफ्ट का उद्घाटन किया। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि दिव्यांगों और सीढियां चढ़ने में असमर्थ व्यक्तियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय और उनके कक्ष तक पहुंचने में हो रही परेशानी के मध्यनजर यह लिफ्ट लगवाई गई है। इससे दिव्यांग आसानी से कलेक्टर कक्ष तक आकर अपनी परिवेदनाएं दे सकेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।