RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने बुधवार को दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बातचीत की। इश दौरान उन्होंने जो बयान दिया, वो पूर्व सीएम गहलोत की मुश्किलें बढ़ाने वाला था।
शर्मा ने कहा है कि उन्हें ऑडियो क्लिप खुद गहलोत ने दी थी। शर्मा ने यह भी कहा कि वह इस मामले में शामिल सभी लोगों के नाम दिल्ली पुलिस को बताएंगे। बता दें कि राजस्थान फोन टैपिंग कांड में अशोक गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध तरीके से सचिन पायलट समेत बीजेपी- कांग्रेस के कई नेताओं के फोन टैप करवाए थे। लोकेश शर्मा उस समय ओएसडी थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शर्मा को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। पूछताछ से पहले मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने कहा, ‘मुझे ऑडियो क्लिप खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथ से पेन ड्राइव में दी थी। इस प्रकरण में जो लोग शामिल थे, मैं उनका ब्यौरा आज दिल्ली पुलिस को दूंगा।’
क्राइम ब्रांच ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। उन्होंने कहा, आज मुझसे जो भी पूछा जाएगा, मैं उसका सही जवाब दूंगा। आज तक स्थितियां अलग थीं। मुझे तो निर्देश अशोक गहलोत की तरफ से दिए जाते थे, मैं उनकी पालना करता था। लेकिन आज मैं उस दिन की पूरी सच्चाई दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताऊंगा। इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, ऑडियो क्लिप्स मुझे तक कैसे पहुंचीं, उसका सोर्स क्या था। ऐसे तमाम सवालों के जवाब मैं क्राइम ब्रांच को दूंगा, ताकि मुझे न्याय मिल सके। सभी को पता चल सके कि मैंने कोई गलती नहीं की। मैंने सिर्फ आदेशों की पालना की।
शर्मा ने आगे कहा, तत्कालीन समय के मुख्यमंत्री ने पेनड्राइव के माध्यम से वो ऑडियो क्लिप देकर यह कहा था कि इसे मीडिया में दे देना है, मैंने वही किया। उसके बाद का सारा घटनाक्रम पूरे प्रदेश ने देखा। अब मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस जो भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है, मैं उनको उस सच्चाई से अवगत कराऊं, जो वास्तव में घटित हुई है।