Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • जानिए राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की पूरी प्रोफाइल…
Image

जानिए राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की पूरी प्रोफाइल…

RASHTRADEEP NEWS

भाजपा की पहली लिस्ट में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। लोकसभा अध्यक्ष सहित चार केन्द्रीय मंत्री राजस्थान से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, 5 वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि कांग्रेस से भाजपा में आए दो नेताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है।

1. बीकानेर-अर्जुनराम मेघवाल उम्र-69 वर्ष, शिक्षा-एमए राजनीति विज्ञान, एमबीए, एलएलबी, आपराधिक रिकॉर्ड-कोई नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-तीन बार, संगठन में किन पदों पर रहे-सेवानिवृत आईएएस अधिकारी, 2009 में वीआरएस लेकर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीता। अभी केन्द्रीय कानून मंत्री हैं, नया चेहरा-नहीं

2. कोटा-बूंदी-ओम बिरला उम्र-61, शिक्षा-एम कॉम, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-तीन बार विधायक, दो बार सांसद, संगठन में किन पदों पर रहे-अभी लोकसभा अध्यक्ष, संगठन में पहले प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे, नया चेहरा-पुराना चेहरा

3. बाड़मेर-कैलाश चौधरी उम्र-50 साल, शिक्षा-बीए, बीपीएड, आपराधिक रिकॉर्ड-कोई नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-एक बार सांसद, एक बार विधायक, संगठन में किन पदों पर रहे-प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, नया चेहरा-नहीं

4. जोधपुर-गजेन्द्र सिंह शेखावत उम्र-56 साल, शिक्षा-एमए दर्शन शास्त्र और एमफिल, आपराधिक रिकॉर्ड-संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में जांच चल रही है, आरोप सिद्ध नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-दो बार सांसद, संगठन में किन पदों पर रहे-एबीवीपी के टिकट पर 1992 में जेएनवीयू से जीते। 2014 में पहली बार जीते और फिर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री बने। दूसरे कार्यकाल में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री बने। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रहे, नया चेहरा-नहीं

5. चितौड़गढ़-सीपी जोशी उम्र-48, शिक्षा-बी कॉम, आपराधिक रिकॉर्ड-कोई नहीं, कितनी बार सांसद-विधयक रहे- दो बार, संगठन में किन पदों पर रहे-वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। युवा मोर्चो प्रदेश अध्यक्ष, चित्तौड़गढ़ जिला परिषद सदस्य रहे। 1994 से 1996 तक जिला उपाध्यक्ष रहे। जिलाध्यक्ष रह चुके है। दो बार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे। दो बार विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्य समिति सदस्य भी रहे। वे 2005-2010 तक भदेसर पंचायत समिति में उपप्रधान थे, नया चेहरा-पुराना चेहरा

6.चुरू-देवेन्द्र झाझड़िया उम्र-44, शिक्षा-बीए, बीसीए, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे- नहीं, संगठन में किन पदों पर रहे-नहीं रहे, नया चेहरा-राजनीति में नया चेहरा, खेल-पैरालम्पिक खेल में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। पद्मश्री, पद्मभूषण, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न प्राप्त करने वाले पहले पैरा खिलाड़ी बने।

7. उदयपुर-डॉ. मन्ना लाल रावत उम्र-53, शिक्षा-बीएससी, पीएचडी, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-नहीं, संगठन में किन पदों पर रहे-नहीं, नया चेहरा-हां

8. भरतपुर-रामस्वरूप कोली उम्र-54 वर्ष, शिक्षा-12वीं पास, आपराधिक रिकॉर्ड-वर्ष 2007 में कबूतरबाजी के मामले में फंसे, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-2004 में बयाना से सांसद रहे, संगठन में किन पदों पर रहे-भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, मानव संसाधन विकास समिति के सदस्य, नया चेहरा-पुराना चेहरा

9. पाली-पीपी चौधरी उम्र-71, शिक्षा-एलएलबी, आपराधिक रिकॉर्ड-कोई नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-दो बार से लगातार सांसद, संगठन में किन पदों पर रहे-नहीं, नया चेहरा-नहीं.

10. अलवर-भूपेंद्र यादव उम्र-54, शिक्षा-एलएलबी, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-दो बार राज्य सभा सांसद, संगठन में पद-राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय श्रम मंत्री, नया चेहरा-यहां के लिए नया चेहरा

11. जालोर-सिरोही-लुंबाराम चौधरी उम्र-59, शिक्षा-माध्यमिक, आपराधिक रिकॉर्ड-कोई नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे- पहली बार चुनाव लड़ेंगे, संगठन में किन पदों पर रहे-बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रधान, पार्टी में जिलाध्यक्ष रहे, नया चेहरा-नया चेहरा

12. सीकर-सुमेधानंद सरस्वती उम्र-73, शिक्षा-एमए संस्कृत, आपराधिक रिकॉर्ड-कोई नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-दो बार सांसद, तीसरी बार टिकट मिला है, संगठन में किन पदों पर रहे-नहीं रहे, नया चेहरा-नहीं

13. बांसवाड़ा-महेंद्रजीत सिंह मालवीया उम्र-62, शिक्षा-एमए, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-विधायक तीन बार विधायक, एक बार सांसद, संगठन में किन पदों पर रहे-13 दिन पहले भाजपा ज्वाइन की, नया चेहरा-नहीं

14. झालावाड़-बारां-दुष्यन्त सिंह उम्र-50 साल, शिक्षा-एमबीए, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-4 बार सांसद, संगठन में किन पदों पर रहे-नहीं,नया चेहरा-पुराना

15. नागौर-डॉ. ज्योति मिर्धा उम्र-51 वर्ष, शिक्षा-एमबीबीएस, आपराधिक रिकॉर्ड-नहीं, कितनी बार सांसद-विधायक रहे-एक बार, संगठन में किन पदों पर रहे-वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष, नया चेहरा-सितम्बर 2023 में कांग्रेस से भाजपा में आईं। विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। भाजपा ने एक बार फिर लोकसभा में मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *