RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए जो मैकेनिज्म अपनाया है, उसमें सोशल मीडिया परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया जा रहा है। इसमें सांसदों के साथ दूसरे एक्टिव नेताओं की भी सोशल मीडिया पर एक्टिविटी चैक की जा रही है।
इससे सांसदों की नींद उड़ गई है। ऐसे में कई सांसदों ने तो अपनी सोशल मीडिया टीम को और ज्यादा एक्टिव कर दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ अब राजस्थान सरकार की गतिविधियों को भी सोशल मीडिया पर प्रचारित करने में जुटे हैं। क्षेत्र में खुद की सक्रियता का भी तेजी से प्रचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार 12 से 15 सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है। पार्टी ने अपने साथ कई इनफ्लुएंसर को भी जोड़ा है और उनसे भी इस काम में सहयोग लिया जा रहा है।
यह भी लगा रहे पताः पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए छोटे से छोटे पहलुओं पर काम कर रही है। मौजूदा सांसद फिट है या नहीं, इसका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें सांसद की पब्लिक इवेंट में कितनी और कब-कब सक्रियता रही, लोकसभा क्षेत्र में आए डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में उनकी भूमिका रही या नहीं, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर कब-कब नजर आए… ऐसे कई मापदंड तय किए गए हैं। इसके जरिए पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व सांसद के काम और सक्रियता के लिए रेटिंग तय कर रही है।