Rajasthan News
नागौर के डेगाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग ने एक युवक की जान ले ली। मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। लंगौड गांव के निवासी 22 वर्षीय रामनिवास और 20 वर्षीय नौरतराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, मृतक पुनाराम 7 अप्रैल को अपने घर से निकला था। जिसके बाद उसका शव अगले दिन रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में मिला। मृतक के भाई जीतूराम उर्फ जितेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रिपोर्ट में गांव के ही रामनिवास, नौरतराम, उनके पिता बाबूलाल नायक और दोनों की पत्नियों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया। एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों मुख्य आरोपियों को दबोच लिया। अब पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार और वारदात की कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है।