Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • ऋषिकेश में जनेऊ संस्कार का महाकुंभ, पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था के साथ…
Image

ऋषिकेश में जनेऊ संस्कार का महाकुंभ, पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था के साथ…

Bikaner News

सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण और बालकों में वैदिक संस्कारों की स्थापना हेतु एक अत्यंत पुण्य अवसर सामने आ रहा है। 28 मई 2025 को तीर्थराज ऋषिकेश की पावन धरा पर निःशुल्क सामूहिक उपनयन (जनेऊ) संस्कार का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन उन सभी परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने बालकों को ब्रह्मचर्य आश्रम की ओर प्रवृत्त करना चाहते हैं। संस्कार में भाग लेने वाले प्रत्येक बालक की यात्रा, आवास, भोजन एवं विधिपूर्वक जनेऊ संस्कार की सम्पूर्ण व्यवस्था आयोजकों द्वारा पूर्णतः निःशुल्क की जाएगी।

यात्रा कार्यक्रम

  • बीकानेर से प्रस्थान: 26 मई 2025
  • ऋषिकेश से वापसी: 29 मई 2025

इस पावन यात्रा और संस्कार शिविर का उद्देश्य युवाओं में वैदिक ज्ञान, धार्मिक अनुशासन और सांस्कृतिक गौरव का भाव जाग्रत करना है। आयोजन समिति का कहना है कि आज के आधुनिक युग में बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, और उपनयन संस्कार इसका पहला पग है।

पंजीकरण हेतु संपर्क करें: मोबाइल: 6376188431

धार्मिक भावना से ओतप्रोत इस आयोजन से जुड़कर अपने जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करें और बालकों को धर्ममार्ग पर अग्रसर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *