RASHTRADEEP NEWS
आज है बीकानेर में सावन का तीसरा सोमवार है। हरिद्वार से बीकानेर (श्रीरामसर) पहुंची महा डाक कावड़ यात्रा। इस दौरान श्रीरामसर के युवाओं ने महादेव जी के अभिषेक के लिए 60 घंटों में तय की ये पूरी दूरी। महापौर सुशीला कंवर, पार्षद मुकेश पंवार और श्रीरामसरवासियों ने सभी कावडियो का भव्य स्वागत। महादेव मंदिर में गंगाजल और पुष्पों से हुआ अभिषेक और साथ ही अभिषेक करते समय भावुक हुए कांवडिये। महापौर ने कहा भक्त और भक्ति का अनुपम उदाहरण, इसीलिए हमारा बीकानेर शहर छोटी काशी कहलाता है।