RASHTRA DEEP। अजित पवार के पार्टी से अलग होने के कयासों को भले ही एनसीपी दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन धुंआ है तो जरूर आग भी लगी ही है। खुद शरद पवार के बयान भी इसी बात का संकेत दे रहे हैं। एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने एक बार फिर से पार्टी में सब कुछ सही ना होने का संकेत देते हुए कहा कि यदि कोई पार्टी से अलग ही जाना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। यह उनकी रणनीति हो सकती है। यदि हमें कोई स्टैंड लेना होगा तो हम कड़ा फैसला लेंगे। इस मसले पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। इस मसले पर हमने कोई बात नहीं की है। अजित पवार को लेकर उठे सवालों पर दिग्गज नेता ने यह बात कही ।
शरद पवार ने कहा कि पार्टी में अजित पवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रविवार को पार्टी की बैठक में कोई बात ही नहीं हुई। हालांकि रविवार सुबह सुप्रिया सुले ने अजित दादा के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सीएम पद के लिए तैयारी कर रहा हूं। सुप्रिया सुले ने कहा कि राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई गलत बात नहीं है। सुले ने कहा, राजनीति में महत्वाकांक्षा होना या कोई सपना देखना गलत नहीं है। हर कोई सोचता है, इसलिए मैं नहीं मानती कि खुलकर बोलने में कुछ गलत है। यहां तक कि वे अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बोलने में कार्फ ईमानदार हैं। दरअसल अजित पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे पर जाने कहा था कि मैं तो फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए तैया कर रहा हूं। हालांकि सुप्रिया सुले ने अजित पवार के एनसीपी छोड़कर भाजपा संग जाने के सवालों पर खुलकर कुछ नहीं कहा, सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं राज्य के विकास कार्यों में बिजी हूं। मुझे दुख है कि राज्य में तमाम तरह की गॉसिप हो रही हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान किसानों के मसले पर नहीं है। अफवाहों की बजाय ऐसे मुद्दों पर ध्यान होना चाहिए।
MVA पर बोले शरद पवार- साथ रहने की इच्छा तो है, लेकिन शरद पवार ने इस बीच महा विकास अघाड़ी को लेकर भी अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आज हम गठबंधन का हिस्सा हैं लेख V साथ काम करने की भावना है। लेकिन इच्छा ही तो काफी नहीं होता। सीटों के बंटवारे को लेकर कोई नहीं हुई है। इसलिए मैं यह अभी कैसे बता सकता हूं कि 2024 में सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या फिर क्या तैयारी रहेगी।