
महर्षि एकेडमी ने CET(10+2) तथा HIGH COURT LDC के नए बैच का शुभारंभ किया गया, इस दौरान संस्था निदेशक राहुल किराडू ने विद्यार्थियों के लिए सही मार्गदर्शन और सहयोगी वातावरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । जैसा कि विदित है CET (समान पात्रता परीक्षा) को उत्तीर्ण न कर पाने की स्थिति में विद्यार्थी राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली आगामी 7 परीक्षाओं से वंचित रह जायेगा । निदेशक ने बताया कि विद्यार्थियों को इसका महत्व समझना चाहिए और आने वाले 3 माह निष्ठापूर्वक इस परीक्षा की तैयारी कर अपने लिए रोजगार की सुनिश्चितता करनी चाहिए । एकेडमी में अनुभवी शिक्षकों के साथ लाइब्रेरी और ‘डाउट काउंटर’ जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा साप्ताहिक टेस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थी की पूर्ण तैयारी की सुनिश्चितता की जाती है।
High Court LDC तथा CET की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए नए बैच प्रारंभ ।