RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के पुर्व यूआईटी चेयरमैन ओर भाजपा नेता महावीर रांका की ओर से द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का सिनेमा मैजिक में निःशुल्क दिखाया गया।
महावीर रांका ने बताया कि, गुरुवार शाम को 6:45 से 9:15 बजे वाला शो जनता को निःशुल्क दिखाया गया है। शो शुरू होने से पहले राष्ट्रगान किया गया। साथ ही, पूरा शो हाउसफुल रहा। इस फिल्म में 27 फरवरी 2002 में जो गुजरात की साबरमती एक्सप्रेस जो हुआ उसके बारे सब कुछ डिटेल में बताया गया है और जनता को सच दिखाना मूल उद्देश्य रहा है। इसी कारण द साबरमती रिपोर्ट फिल्म सभी को निःशुल्क दिखाई गई।
इस दौरान फिल्म देखने वालों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही और युवाओं में भी उत्साह दिखा। इस को फिल्म को सरकार ने राजस्थान सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया है।