Rajasthan News Today
राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग ढह गई, जिससे 5 बच्चों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 8 बजे के आसपास हुआ, जब बच्चे स्कूल में मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई और देखते ही देखते स्कूल की इमारत धराशायी हो गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीण और शिक्षक भी कूदे
हादसे के तुरंत बाद शिक्षक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बच्चों को मलबे से निकालने में करीब एक घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। चारों ओर बिखरी स्कूल बैग, किताबें और टूटे हुए डेस्क इस भयावह हादसे की गवाही दे रहे थे।
डॉक्टरों का बयान और प्रशासन की प्रतिक्रिया
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ. कौशल लोढ़ा के अनुसार, 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 11 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि सभी घायलों का इलाज सरकार के खर्चे पर किया जाएगा। साथ ही हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
हादसे ने सरकारी स्कूलों की दशा पर उठाए सवाल
यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल भवन की हालत पहले से ही खराब थी, लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।