Bikaner News
बीकानेर माली-सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि, 2 मार्च रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में माली सैनी युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम को समाज के हर युवा तक पहुंचाने के लिए रविवार से सम्पर्क अभियान प्रारंभ किया गया। रविवार को श्रीरामसर, सुजानदेसर व गंगाशहर में जनसम्पर्क सभा आयोजित की गई। मीटिंग में कन्हैयालाल भाटी, हुकमचंद कच्छावा, प्रेम गहलोत, गौरीशंकर भाटी, मुरली पंवार, सूरजरतन तंवर, राकेश सांखला, एडवाकेट हरीश तंवर, मुरली गहलोत, राजेश पंवार आदि उपस्थित रहे।