RASHTRADEEP NEWS
पिछले दिनों देशनाक थाना क्षेत्र में हुए एक सडक़ हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में परिवादी बद्री भैरुं, चौपड़ा बाड़ी निवासी श्रवण कुमार ने देशनोक थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 14 अक्टूबर को उसका भाई और भतीजा दोनों पिता-पुत्र मोटर साइकिल पर जा रहे थे, इस दौरान मरुधर कैमिकल फैक्ट्री, हाईवे – 62 पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर कर मार दी, जिससे उसके भाई के सिर में गंभीर चोटे आई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।