RASHTRADEEP NEWS
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण के शुरूआती दौर में ही बीकानेर के पूगल और छत्तरगढ़ को सोलर पार्क देने की घोषणा कर दी है। सोलर पार्क लगने से क्षेत्र में न सिर्फ बिजली संकट में कमी आएगी, बल्कि किसानों को भी फायदा होगा। अब तक सोलर प्लांट बारानी क्षेत्र में ही लग रहे थे लेकिन इस बार सरकार ने पूगल और छत्तरगढ़ जैसे नहरी क्षेत्र में प्लांट की घोषणा कर दी है। वहीं बीकानेर में मिल्क प्लांट लगाया जाएगा। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी। बीकानेर शहर को गंदे पानी से छुटकारा दिलाने के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से काम करवाए जाएंगे।
बीकानेर शहर के जस्सूसर गेट पर स्थित जिला अस्पताल, जिसे सेटेलाइट कहा जाता है। उसके क्रमोन्नयन की घोषणा की गई है। ऐसे में ये अस्पताल 100 बेड से बढ़कर 200 से ज्यादा बेड का हो सकता है। यहां से 300 सौ बेड के प्रस्ताव गए थे। ऐसे में परकोटे के लोगों को बेहतर सुविधा मिलनी तय है। ओर साथ ही, बीकानेर इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। राजस्थान की कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज पर 300 करोड़ खर्च होंगे। इससे बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को फायदा होगा। बीकानेर में पौधरोपण पर विशेष जोर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने बजट में घोषणा करते हुए बीकानेर सहित कई जिलों में दस करोड़ रुपए की लागत से नर्सरी बनाई जाएगी।
हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
बीकानेर के लिए ये घोषणाएं
- खाजूवाला-बीकानेर में पेयजल योजना पुनर्गठन शहरी जल योजना के तहत 25 करोड़
- जल योजना पूगल (खाजूवाला)-बीकानेर को धोधा नहरी उपशाखा से जोड़ने एवं पुनर्गठन कार्य- 4 करोड़ 50 लाख
- लूणकरणसर में 24 करोड़ रुपए से 16 किमी सड़क निर्माण
- 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य में गुसाईसर बड़ा एवं ठुकरियासर (डूंगरगढ़), केहरली (कोलायत), महाजन (लूणकरणसर), दंतोर (खाजूवाला) को शामिल किया गया है।
- बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 46 करोड़ 33 लाख की लागत से किया जाएगा।
- लूणकरणसर और नागणेचीजी माता मंदिर के पास ओवरब्रिज बनेगा ।
- परसनेऊ – बिग्गा स्टेशन पर ओवरब्रिज बनेगा।
- बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गन्दे पानी के स्थायी समाधान का कार्य के 100 करोड़
- कपिल सरोवर (कोलायत)-बीकानेर के सौंदर्याकरण कार्य होंगे।
- राज्य अभिलेखागार-बीकानेर में स्थित लगभग 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट का चरणबद्ध रूप से डिजिटाइजेशन किया जायेगा।
- बीकानेर में आईआटी में नवाचार किए जाएंगे और 3D तकनीक को विकसित किया जाएगा।
- बीकानेर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीटें बढ़ेगी।
- उप जिला चिकित्सालयों में लूणकरणसर, खाजूवाला, बज्जू (कोलायत) का क्रमोन्नयन किया गया है।
- महाजन (लूणकरणसर)-बीकानेर में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय
- बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक (खान) कार्यालय होगा।
- नापासर- बीकानेर को नगरीय इकाई में क्रमोन्नत किया गया है।
- बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा।