Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत…
Image

गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत…


Fire accident in Rajasthan

जैसलसर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान बेबी पुत्री जग्गू खां के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल जैसलसर में रसोई कार्य कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे बेबी बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में मृतका के दादा परतू खां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की विस्तृत जांच जारी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आग लगने की असल वजह क्या रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *