RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां पर कुंड में कूदकर विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार उसका छोटा भाई पिछले एक साल से विदेश में मजदूरी कर रहा है। छोटे भाई की 25 वर्षीय पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ खाना खाकर रात को सो गई।
विवाहिता के पास उसका 15 वर्षीय भतीजा भी सोता है। रात को ठंड लगने पर भतीजा उठकर कंबल लेने के लिए घर के अंदर कमरे में गया, जहां उसने देखा कि कमरे की लाइट जली हुई थी। विवाहिता के पास एक व्यक्ति और भी बैठा हुआ था, जो उसे देखकर वहां से भाग गया। इस पर 15 वर्षीय भतीजा वापस कमरे में आकर सो गया। सुबह जब विवाहिता परिजनों को नहीं मिली, तो इधर-उधर तलाश के दौरान घर में बनी कुंड में देखा तो शव पानी में तैरता दिखाई दिया।