RASHTRADEEP NEWS
जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में रोहिताश लांबा पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। शहीद की वीरांगना मंजू देवी ने साल भर पहले अपने देवर को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग करते हुए आंदोलन किया था। जिस देवर को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मंजू ने आंदोलन किया। आज उसी देवर पर अब वीरांगना ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वीरांगना ने अपने देवर पर भी हरमाड़ा थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वीरांगना मंजू देवी ने बताया कि,
पुलवामा हमले में मेरे पति शहीद हो गए थे। आरोप है कि घटना के बाद सीआरपीएफ व सरकार के द्वारा 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी। मेरे देवर जितेंद्र लाम्बा, सास पीसी देवी और ससुर बाबूलाल लंबा को मैंने प्राप्त की गई धनराशि इनकी देखरेख में सौंप दी। मेरे देवर खाली चेकों पर हस्ताक्षर करवाकर अपनी मर्जी से राशि भरकर निकाल ली।