RASHTRADEEP NEWS
जयपुर में बुधवार रात एक घर में आग लगने से एक परिवार जिंदा जल गया। सोते समय लगी आग में परिवार के 5 जनों की मौत हो गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाकर जले हुए शवों को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पांचों शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया कि हादसा विश्वकर्मा के जैसल्या गांव का है। मधुबनी बिहार निवासी एक परिवार किराए के मकान में रहता था। परिवार में 3 बच्चे सहित माता-पिता थे। अचानक लगी आग ने पांचों जनों को चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए। पड़ोसियों की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।