RASHTRADEEP NEWS
आज बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर की उपस्मेंथिति में हुई मैराथन बैठकें। इस बैठक में जो काफी लंबे समय से अटके काम पूरे करने की बात हुई। आयुक्त के मेडिकल अवकाश पर होने के कारण 1 महीने से अधिक समय से अटके हुए है जरूरी काम। सभी 11 जॉन के एआरसी टेंडर में वर्क ऑर्डर जारी हुए। मानसून में बारिश को देखते हुए जर्जर मकानों को तोड़ने के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
महापौर ने सीवरेज की सफाई के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिए। गजनेर रोड पुलिया के पास क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के रिपेयर का वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। साथ ही महापौर ने अधिकारियों को फील्ड में काम करने और कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में निर्देश दिए। कहा, खुद मौके पर जाकर जांचकरूंगी, अगर गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही के लिए तैयार रहना।