Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन…
Image

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन…

RASHTRA DEEP NEWS

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतर्गत विभिन्न संकायो में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिसकी आज 21 जुलाई अंतिम तिथि है, परंतु अभी भी बहुत से विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। जिसको लेकर छात्र नेता मानवेंद्र सिंह राठौड के नेतृत्व में कुलपति एवं रजिस्ट्रार के नाम आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।निम्नलिखित कारणों से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके,

1.हमारे विश्वविद्यालय के B.A फाइनल ईयर और एलएलबी फाइनल ईयर के रिवॉल्यूशन के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं।

2. विभिन्न विश्वविद्यालयों के परिणाम अभी आने बाकी है।

3. हमारे बीकानेर के अंदर लॉ करने के लिए 4 संस्थाएं हैं एक हमारा विश्वविद्यालय और अन्य तीन महाविद्यालय जो अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हैं उनका भी अभी रिजल्ट आना है एलएलबी फाइनल ईयर का जिसकी वजह से विद्यार्थी अपना ही विषहर के विश्वविद्यालय के अंदर LLM करने से वंचित रह जाएंगे।

4. विश्वविद्यालय की आवेदन करने की वेबसाइट में तकनीकी समस्याएं आ रही है जिसकी वजह से फॉर्म अप्लाई नहीं हो रहा है ।मानवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए जिससे विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश लेने का समस्त विद्यार्थियों को समान अवसर मिल सके और कम से कम हमारे बीकानेर संभाग के विद्यार्थी तो उनके अपने बीकानेर विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *