RASHTRADEEP NEWS
कल बीकानेर दंतौर विकास सर्वाजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवम् पुनर्वास केंद्र में प्रातः परियोजना निदेशक राजकुमार सियोल ने ध्वजारोहण किया व सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम किरण के अगुवाई में राष्ट्रगान उच्चारित किया गया जिसमें केंद्र कार्मिक गुमांना राम, मणि कुमार, मदन लटियाल ,विनोद पुनिया, अमन नवाज़, राजेश, पीयूष, जगदीश चौहान, सिद्धराम, अरविंद, दयाराम व समस्त नशा मुक्ती कार्मिक गण उपस्थित रहा।
नशा मुक्ति एवम् पुनर्वास केंद्र से परियोजना निदेशक राजकुमार सियोल ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय ,व् राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के कार्यक्रम में बताया कि हम 78वा स्वतन्त्रता दिवस मना रहे है। परंतु नशे के ख़िलाफ़ आज़ादी की जंग जारी है देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, कि इस क्रांति में साथ दे इसलिए देश के लोगो से आह्वावान किया।

रा.उ.मा.विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल रहे। प्रिंसिपल विकास गजराज, रामदयाल, हनुमान, अनुराग, कुलदीप, राकेश, विजय लक्ष्मी, सौम्या, पीटीआई सावित्री, संवरमल पारिक, कार्यकर्ता सुभाष व् समस्त कार्मिक गण उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधि, सरपंचपति, प्रधानपति, धान मंडी अध्यक्ष, वार्डपंच ,समाज सेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई व् समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। सचिव रामकिशोर सियोल ।