RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में दूसरे दिन बादलों का जमावड़ा होने से गर्मी से राहत मिल रही है। शुक्रवार देर रात तक बीकानेर में तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी भी हुई। जिसका असर सुबह तक चली ठंडी हवाओं के रूप में देखा गया। उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की चेतावनी दी है। बीकानेर के अलावा चूरू, नागौर और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बिजली कड़कने पर किसानों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह दी है। वहीं कटी हुई फसल भी खेत में नहीं रखने की सलाह दी है। बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में दो बार तेज अंधड़ केसाथ बूंदाबांदी हो चुकी है। शुक्रवार देर रात तूफान के कारण लोगों के घर मिट्टी से भर गए। वहीं बाद में आई बूंदाबांदी ने इस मिट्टी को जमा दिया।