RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर सेवा योजना द्वारा शनिवार को विवेकानंद जयंती (युवा दिवस ) पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय क़े परिसर में स्थित गेस्ट हाउस क़े पार्क में श्रमशक्ति क़े माध्यम से श्रमदान किया गया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि श्रमदान क़े तहत पार्क में झाड़ियों की सफाई की गई और पौधों पेड़ो को पानी दिया गया।

योजना क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा ने बताया कि अगले एक दो राजकीय अवकाश में और श्रमदान किया जायेगा। आज क़े इस कार्यक्रम में योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास, त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, क़े सी ओझा, रामलाल पवार, छोटूलाल चुरा, वीणा पारीक, सुमन ओझा जोशी, राधा श्री पुरोहित, पवन राठी, हेमन्त सोनी, वीरेंद्र सिँह चौहान, इंजी. आशीष मिश्रा, रामकुमार ओझा, बद्रीदास जोशी, ननु पारीक, अशोक ओझा, श्रीनाथ व्यास, बाबूलाल जाट, रूद्र व्यास ने भागीदारी निभाई।

योजना क़े वरिष्ठ सदस्य पवन राठी ने बताया कि कल रविवार मकरसकरान्ति को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायों को हरा चारा और गुड सुजानदेसर से आगे स्वरूपदेसर रोड पर गौ शाला खिलाया जायेगा।
