RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की तरफ से मुख्य परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि, परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी जो 11 मई तक चलेंगी।
https://www.mgsubikaner.ac.in/timetable
BA तृतीय वर्ष की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी-जो 11 मई तक चलेगी, B.com तृतीय वर्ष की परीक्षा 18 मार्च-19 अप्रेल, BA द्वितीय वर्ष की 14 मार्च-11 मई, B.com द्वितीय वर्ष की 16 मार्च-24 अप्रेल, B.Sc तृतीय वर्ष की परीक्षा 14 मार्च-20 अप्रेल और B.Sc द्वितीय वर्ष की परीक्षा 14 मार्च-24 अप्रेल तक चलेगी। बीकानेर संभाग के 170 से अधिक केंद्रों पर करीब 2 लाख 75 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।