RASHTRADEEP NEWS
राज्य के सरकारी कॉलेज में पीजी प्रीवियस में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अब 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय में प्रवेश की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी है।
पूर्व में प्रवेश की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित थी। हालांकि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक बीए-बीएड परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में बीए- बीएड के अभ्यर्थी पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे।
उधर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि बीएससी- बीएड का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। बीए- बीएड का रिजल्ट भी दो दिन में घोषित कर दिया जाएगा। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक अब कॉलेज की ओर से अंतिम वरीयता सूची वह वेटिंग लिस्ट का प्रकाशन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को 5 अक्टूबर तक मूल दस्तावेजों की जांच कर कर 7 अक्टूबर तक ई-मित्र पर फीस जमा करनी होगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 9 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।