RASHTRADEEP NEWS
हमने तो पर्ची दी, उन्होंने तो पर्ची भी नहीं दिखाई, कान में बोल दिया। यह PCC चीफ रहेंगे, यह नेता प्रतिपक्ष रहेंगे। हमने पर्ची सबके बीच में खोली थी। पर्ची लाना कोई बुरी बात नहीं।मैंने पर्ची विधानसभा बहुत लगाई।यह परंपरा हरिशंकर भाभड़ा ने डाली थी। यह पर्ची सिस्टम बहुत अच्छा है।