RASHTRADEEP NEWS । SI भर्ती परीक्षा विवाद – शनिवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने SI परीक्षा रद्द होने को लेकर बयान दिया है। किरोड़ी लाल मीना अलवर में स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने SI परीक्षा मामले को लेकर कहा कि SOG ने रिपोर्ट दी कि परीक्षा रद्द होनी चाहिए और हाईकोर्ट भी यही चाहता है। ओर साथ ही, जनता का मन बन गया कि पेपर रद्द होना चाहिए। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री को भी निर्णय लेना चाहिए कि पेपर रद्द हो।
किरोड़ी लाल मीना ने अपने इस्तीफे पर कहा कि मैंने इस्तीफा दिया था लेकिन इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। विभाग में कामकाज बिल्कुल ठीक चल रहा है। चाहे मैं चुनाव जीतू या चुनाव हारूं, मैं जनता के बीच हूं और हमेशा घूमता रहता हूं।
WhatsApp Group Join Now