Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सेना के जवान को नंगा करके पीटाने पर ACP पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन सिंह…
Image

सेना के जवान को नंगा करके पीटाने पर ACP पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन सिंह…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में सेना के जवान के पुलिस कर्मियों द्वारा कपड़े उतारकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी को घेरा है। जबकि कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एसीपी संजय शर्मा को फटकार लगाई है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा- पुलिस ने सेना के कमांडो को पुलिस ने निर्वस्त्र कर पीटा है। अपराधियों के बीच बैठाकर बोले- पुलिस सेना की बाप है। मंत्री राठौड़ ने थाने पहुंचकर एसीपी संजय शर्मा को जमकर फटकारा। जयपुर के शिप्रा पथ थाने में सोमवार को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा पर भड़क गए। उन्होंने फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई। कांग्रेस ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह का वीडियो शेयर कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। यह पूरा मामला एक पैरा कमांडो के साथ शिप्रा पथ थाने में मारपीट के आरोपों से जुड़ा है।

मंत्री राठौड़ ने कहा कि, जब आपसे बात की जाए तो बोलिए, वर्ना चुपचाप खड़े रहिए। यहां खड़े नहीं रहना चाहते तो चले जाइए। आपने मैनर्स नहीं सीखे या वर्दी का कोई अलग रौब हो गया है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सेना में तैनात फौजी के कपड़े उतारकर मारपीट की गई है। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को दोपहर में जयपुर के शिप्रा पथ थाने पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा पर भड़क गए।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *