RASHTRADEEP NEWS – लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को जान से मारने धमकी की मिली है। इस संबंध में मंत्री संतोष कुमार सिंह रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थीं। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया था। फोन करने वाले ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उनके मुताबिक थोड़ी देर बाद धमकी देने वाले ने फिर से उनको कॉल किया। उसने मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई। पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने मुझे पैसे भेजने का तरीका भी बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।