RASHTRA DEEP NEWS
एकल पट्टा प्रकरण में मंत्री शांति धारीवाल को हाईकोर्ट से मिली राहत। शिकायतकर्ता स्व. रामशरण सिंह के बेटे ने याचिका वापस लेली है। केस को CBI को ट्रांसफर करने की याचिका को भी लिया वापस। हाईकोर्ट ने सुरेंद्र सिंह को याचिका विड्रॉ करने की दी अनुमति। जस्टिस बीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने दिए आदेश, साथ ही हाईकोर्ट ने अशोक पाठक को दी लिबर्टी। CBI जांच के लिए नई याचिका पेश करने की दी लिबर्टी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने की पैरवी।