RASHTRADEEP NEWS
बॉलीवुड अभिनेता और अब भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है। भट्टी दुबई में रहता है।
भट्टी ने वीडियो जारी कर कहा, “मिथुन साहब, आपको मेरा एक सुझाव है। आप 10-15 दिन में वीडियो जारी करो और माफी मांग लो। यह बेहतर है और आपका माफी मांगना भी बनता है। आपने दिल दुखाया है। आपको दूसरे धर्म के लोगों के साथ मुसलमान ने भी उतना ही प्यार दिया है। जिस उम्र में आप हो, उस उम्र में बंदा अक्सर बकवास करता है और बाद में मुझे पछताना पड़ता है कि मैंने क्या कर दिया।” भट्टी की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। अभी तक कानूनी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
27 अक्टूबर को कोलकाता के साल्ट लेक के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EXCC) में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मिथुन ने हिंदी में कहा था कि एक दिन आएगा जब हम तुमको काट कर भागीरथी में नहीं, क्योंकि भागीरथी हमारी मां है…तुमको तुम्हारी ही जमीन में फेंकेंगे। इस बयान के सामने आने पर काफी विवाद हुआ था।