RASHTRADEEP NEWS
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जमकर हंगामा किया। नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ। इस घटना के बाद आएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी है।
बता दें, नरेश मीणा द्वारा मतदान के दौरान मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि, उस समय क्या घटनाक्रम रहा होगा, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन लोकतंत्र में इस तरह से किसी के साथ मारपीट करना, क्या वजह रही क्यों हुआ यह सारी चीज आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन चुनाव में यथासंभव शांति बनाए रखनी चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि स्वतंत्र उम्मीदवार जब मैदान में उतरता है तो दोनों पार्टियां उसे दबाने का हर संभव प्रयास करती है।
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने नरेश मीणा पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि, नरेश मीणा के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का विरोध करेंगे। अगर नरेश मीणा के साथ एकतरफा कोई कार्रवाई हुई तो हम उनके समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे।